Ever Given ship News: स्वेज नहर (Suez Canal) में लगभग एक सप्ताह से फंसे विशालकाय मालवाहक पोत एवर गिवेन (Ever Given) को सोमवार को निकाल लिया गया जिसके बाद विश्व के सबसे अहम जलमार्गों में से एक पर आया संकट समाप्त हो गया. पोत के फंसे होने से समुद्री ट्रांसपोर्ट (Maritime transport) में रोजाना अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेतीले किनारे पर अटके 'एवर गिवेन' नामक पोत (Ever Given Ship) को निकालने में कई 'टगबोट' का इस्तेमाल किया गया जहां वह 23 मार्च से फंसा हुआ था. पोत को निकालने के लिए 'बोस्कालिस' (Boskalis) कंपनी की सहायता ली गई.

कंपनी के सीईओ पीटर बरडोस्की ने कहा, 'हमने उसे निकाल लिया. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे विशेषज्ञों के दल ने स्वेज नहर प्राधिकरण के सहयोग से एवर गिवेन को सफलतापूर्वक जल के बीच में दोबारा लाने में कामयाबी हासिल की है. इसके बाद स्वेज नहर में आवागमन बहाल हो गया.'

स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा रबेई ने कहा कि नहर में स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे आवागमन बहाल हुआ. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पशुओं को ढोने वाले पोतों को जाने दिया गया. स्वेज शहर के तट पर फंसे कंटेनर लदे पोतों को लाल सागर में जाते देखा गया.

 

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सीसी ने विशालकाय एवर गिवेन मालवाहक जहाज को निकालने के लिए चलाए गए अभियान की कामयाबी पर खुशी जताई.

विश्लेषकों का मानना है कि रुके हुए सभी पोतों को निकालने में 10 दिन का समय लग सकता है. इस जहाज के क्रू मैंबर में 25 भारतीय हैं. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें