Twitter के नए बॉस बने अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) शुरू से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर 'फ्री स्पीच' (Free Speech) को बढ़ावा देना चाहते हैं. मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद प्लेटफॉर्म पर काफी सारे बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, लोगों ने फ्री स्पीच को लेकर मस्क द्वारे कही बात पर अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया कि क्या इसमें हेट स्पीच को भी समर्थन दिया जाएगा.

क्या है मस्क की फ्री स्पीच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर यूजर्स की इन प्रतिक्रियाओं के जवाब में टेस्ला के सीईओ मस्क (Elon Musk) ने फ्री स्पीच को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि फ्री स्पीच से उनका सीधा मतलब उतनी आजादी से है, जो कानून से मेल खाता हो. 

 

कानून से दायरे में हो फ्री स्पीच

मस्क ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर कहा कि फ्री स्पीच (Free Speech) से डरने वालों लोगों की ही इसपर कड़े रिस्पॉन्स दे रहे हैं. फ्री स्पीच से उनका सीधा मतलब उस आजादी से है जो कानून से मेल खाता हो. मस्क ने कहा कि मैं उस सेंसरशिप के खिलाफ हूं, जो कानून से भी आगे हो. 

Twitter के नए बॉस बने मस्क ने कहा कि यदि लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में राहत चाहते हैं, तो वे सरकार से इसकी मांग कर सकते हैं. लेकिन कानून से भी आगे बढ़कर लोगों की अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मस्क ने कही ये बात

ट्विटर के साथ 44 बिलियन डॉलर का सौदा पूरा होने के संकेत के तौर पर भी Elon Musk ने ट्वीट कर कहा था. "मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि 'फ्री स्पीच' का यही मतलब है."

बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के सौदे में ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है. ट्विटर बोर्ड (Twitter Board) सोमवार देर रात इस फैसले पर मंजूरी दे दी है.