Elon Musk now isn't world's 2nd-richest person: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट के बाद फोर्ब्स की अरबपति रैंकिंग की लिस्ट (Forbes billionaire ranking list) में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. पहले की तरह ही पहले दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World's Richest Person) की लिस्ट में अमेजन (Amazon) की सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) पहले नंबर पर है. लेकिन, यहां पर गौर करने वाली बात ये है की आखिरकार एलन मस्क को तीसरे नंबर पर पहुचानें वाला कौन है. जिसने दुनिया के सबसे अमीर होने की लिस्ट में दुसरे नंबर का खिताब किसने जिता है ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जेफ बेजोस के बाद फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक अब दूसरे स्थान पर फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Frenchman Bernard Arnault) एंड फैमिली है. बर्नार्ड अरनॉल्ट 70 ब्रांडों के साम्राज्य के मालिक हैं, जिसमें लुइस विटन और शामिल हैं.

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क दो बार जेफ बजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुकें हैं. बुधवार को दिन के अंत तक अरबपति मस्क ने करीब $ 6.2 बिलियन के करीब खो दिए है. 

एलन मस्क की नेट वर्थ

जनवरी से अब तक मस्क की कुल संपत्ति में गिरावट देखने के लिए मिली है, जब टेस्ला के सीईओ की नेटवर्थ लगभग 197 बिलियन डॉलर थी और पिछले कुछ हफ्तों के भीतर लगातार गिरावट के बाद, फोर्ब्स की real-time billionaire's लिस्ट के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ अब $ 150.900 बिलियन है. वहीं जेफ बेजोस की नेटवर्थ $ 175.4 बिलियन है. 

बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेट वर्थ 

फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट, जो 155.600 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ LVMH के मालिक हैं. रिकॉर्ड के लिए, LVMH समूह में 70 से ज्यादा लक्ज़री ब्रांड शामिल हैं जिनमें फेंडी, गिवेंची, लुइस विटन, क्रिश्चियन डायर, मार्क जैकब्स, फेंटी ब्यूटी, बावलगारी, टिफ़नी एंड कंपनी और सेपोरा ( Fendi, Givenchy, Louis Vuitton, Christian Dior, Marc Jacobs, Fenty Beauty, Bvlgari, Tiffany & Co. and Sephora) शामिल हैं.

क्यों आई थी टेस्ला के शेयर्स में गिरावट ?

फरवरी में, टेस्ला के सीईओ को एक दिन में लगभग 15.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था, जब टेस्ला के शेयरों में 25% की गिरावट देखी गई थी, उस समय मस्क की नेटवर्थ $ 166.1 बिलियन थी. ये गिरावट एलन मस्क के उस कमेंट के बाद आई जब उन्होंने ये कहा कि बिटक्वाइन की कीमतें ज्यादा हैं. इसके बाद सोमवार को टेस्ला के शेयरों में भी 8.5 परसेंट की जबरदस्त गिरावट आई. इससे एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन में 15 बिलियन डॉलर यानी करीब 100000 करोड़ रुपये से ज्यादा साफ हो गए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें