Elon Musk Tesla Share: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनी Tesla के 4.4 मिलियन शेयर लगभग 4 बिलियन डॉलर में बेचे हैं. मस्क ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर के एक सौदे में ट्विटर का अधिग्रहण किया है. मस्क संभवत: इसी सौदे के लिए रकम जुटा रहे हैं.

मस्क ने दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने गुरुवार को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ एक फाइलिंग में शेयरों की बिक्री की सूचना दी. Tesla के शेयर पिछले कुछ दिनों में $872.02 से $999.13 तक की कीमतों पर बेचे गए. इसमें से अधिकांश बिक्री मंगलवार को हुई. इस दिन टेस्ला (Tesla) के शेयर 12 फीसदी के नीचे बंद हुए.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ट्वीट कर कही ये बात

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस बिक्री को लेकर कहा कि आगे कंपनी के शेयरों की बिक्री को लेकर कोई योजना नहीं है. 

 

इन्वेस्टर्स को है डर

एक्सपर्ट ने कहा कि टेस्ला (Tesla) के निवेशकों को डर है कि मस्क ट्विटर को बहक सकते हैं. उनका मानना है कि मस्क का ध्यान इलेक्ट्रिक कार कंपनी चलाने के बजाए Twitter पर होगा. ट्विटर ने सोमवार को मस्क द्वारा $44 बिलियन में अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की.

ऐसा माना जा रहा है कि ट्विटर के सौदे के लिए Elon Musk बैंकों के एक समूह से 25.5 बिलियन डॉलर तक का उधार ले सकते हैं, लेकिन स्टॉक की बिक्री से इस सौदे के लिए कुछ रकम का इंतजाम हो जाएगा.