Elon Musk Richest Person: इलेक्ट्रिक ऑटो मैन्युफैक्चरर Tesla और स्पेस एजेंसी SpaceX के मालिक Elon Musk एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा हासिल करने में कामयाब रहे हैं. पिछले दिनों उन्हें फ्रेंच लग्ज़री फैशन ब्रांड Louise Vuitton के मालिक बर्नार्ड अर्नॉ (Bernard Arnault) ने दूसरी पोजीशन पर ढकेल दिया था, लेकिन Bloomberg Billionaires Index के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मस्क की संपत्ति बढ़ी है और वो फिर पहले रैंक पर आ गए हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं मस्क?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडेक्स पर ताजा रैंकिंग के मुताबिक, गुरुवार को मस्क का नेटवर्थ कुल 192 मिलियन यूएस डॉलर दर्ज किया गया. वहीं बर्नार्ड अर्नॉ 187 बिलियन डॉलर पर थे. इन दोनों अरबपतियों के नीचे तीसरे नंबर पर Amazon के मालिक जेफ बेज़ोस के पास 144 बिलियन संपत्ति के साथ हैं. वहीं Bill Gates चौथे नंबर पर 125 बिलियन डॉलर के साथ हैं. इस इंडेक्स पर डेली कैलकुलेशन देखा जाता है.

क्यों नीचे गिरे Bernard Arnault?

बर्नार्ड अर्नॉ की लेटेस्ट ट्रेडिंग सेशन में नुकसान हुआ है. स्टॉक बाजार में उनकी फर्म के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. उनकी कंपनी LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton SE के शेयर सुबह साढ़े 9 के आस-पास 0.21% की तेजी के साथ 815.60 यूरो प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे. उधर, मस्क को टेस्ला के शेयरों से फायदा मिला है. डेटा के मुताबिक, टेस्ला के शेयरों में साल 2023 में 89% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. बुधवार को टेस्ला के शेयर 1.38% की तेजी के साथ 203.93 यूएस डॉलर पर दर्ज हुए.

कई महीनों से एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं Musk और Arnault

दोनों अरबपतियों में पिछले कई महीनों से पहली पोजीशन के लिए खींचातानी बनी हुई है. दिसंबर में बर्नार्ड अर्नॉ ने एलन मस्क को नीचे खींच लिया था और दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे, मस्क इसके अगले दो महीने दूसरे स्पॉट पर बने रहे. हालांकि, मस्क ने फिर फरवरी में उन्हें पछाड़ा, लेकिन अप्रैल में फिर से अर्नॉ ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

(ANI से इनपुट)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें