Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कंज्यूमर्स और उद्योगों को आर्थिक मंदी (economic recession) को लेकर आगाह करते हुए कहा कि आने वाले त्योहारी सीजन में बड़ी खरीदारी से बचना चाहिए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कंज्यूमर्स को अपने पैसों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक खर्च से बचने की सलाह दी है. मंदी के डर के कारण उन्होंने अमेरिकियों को सलाह दी कि वे महंगी कारों और टीवी जैसी महंगी चीजों को खरीदने से बचें. 

बेजोस ने दी ये सलाह 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेजोस (Jeff Bezos) ने कहा कि यदि आप एक बड़े स्क्रीन टीवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इसके लिए विचार कर सकते हैं. आप अपना पैसा बचाकर रखें और देखें कि आगे क्या होता है. यही नियम एक नए ऑटोमोबाइल, रेफ्रिजरेटर, या बाकी चीजों पर भी लागू होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके आप मंदी की संभावनाओं में से थोड़ा सा जोखिम कम कर सकते हैं. 

 

बेजोस ने कहा कि हाथ में कुछ पैसों को बचाकर आप अपने कुछ जोखिम को कम कर सकते हैं. अगर हम इससे भी गंभीर आर्थिक संकट में पड़ते हैं, तो इससे छोटे बिजनेस अपने लिए बड़ा अंतर ला सकते हैं. समस्याओं को देखते हुए हमें सभी संभावनाओं तो तलाश सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें