पाकिस्तान कंगाली के मुहाने पर खड़ा है. इमरान सरकार हर मोर्चे पर फिसड्डी साबित हो रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पाकिस्‍तानी सेना को इकोनॉमी को चलाने के लिए प्रयास करने करने पड़े हैं. पाकिस्‍तानी सेना चीफ कमर जावेद बाजवा ने इसे लेकर देश के बड़े इंडस्ट्रिलिस्‍ट से बातचीत की है. यह मीटिंग कराची की किसी प्राइवेट लोकेशन पर हुई है. पाकिस्‍तानी अखबर द डॉन ने इसका खुलासा किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्‍तान के इस हालात को राजनीतिक पंडित दूसरे न‍जरिए से देख रहे हैं. उन्‍हें लगता है कि हालात और बिगड़े तो पाकिस्‍तानी सेना इमरान खान सरकार का तख्‍ता पलट कर सकती है. मतलब पाकिस्‍तान फिर पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ जैसी शासन व्‍यवस्‍था में लौट सकता है.

आपको बता दें कि सन 1999 में पाकिस्‍तान के पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने PM नवाज शरीफ का तख्‍तापलट कर दिया था. इस बीच, पाकिस्तानी सेना की 111 ब्रिगेड की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी सैनिकों को गुरुवार शाम तक वापस ड्यूटी पर पहुंचने के लिए कहा गया है. 

मीटिंग में क्‍या हुआ

उद्योगपतियों के साथ मीटिंग में बाजवा ने इकोनॉमी को सुधारने में मदद करने को कहा है. बाजवा ने कहा कि उनकी मदद से ही पाकिस्‍तान कंगाली के अंधेरे से बाहर निकल पाएगा. बाजवा ने उनसे अपना निवेश बढ़ाने को कहा.

मीटिंग के मायने

पाकिस्‍तान के हालात कई महीनों से खराब हैं. अमेरिका, IMF समेत विदेशी मदद मिलना बंद हो गई है. आतंकवाद भड़काने का बदनुमा दाग पाकिस्‍तान धो नहीं पा रहा है. उस पर भारत से भी रिश्‍ते और खराब हो चुके हैं. इस पर इकोनॉमी का डूबना. पाकिस्‍तानी सेना अब तक तो सभी मौकों पर शांत थी लेकिन अब पहली उसने इकोनॉकी के लिए चिंता जताई है. 

क्‍या कहा सेना ने

गुरुवार को सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्‍तान की इकोनॉमी से राष्ट्रीय सुरक्षा सीधे तौर पर जुड़ी है. देश तभी सुरक्षित रहेगा जब तक लोग खुशहाल नहीं होंगे.

111 ब्रिगेड को वापस बुलाया

पाकिस्तानी सेना की 111 ब्रिगेड रावलपिंडी में तैनात रहती है और ये पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर की गैरिसन ब्रिगेड है. इस ब्रिगेड का इस्तेमाल इससे पहले हुई लगभग हर सैन्य तख्तापलट में किया गया है, इसलिए इसे COUP BRIGADE भी कहते हैं. इस ब्रिगेड की छुट्टियां रद्द होने से एक बार फिर पाकिस्तान में फौजी तख्तापलट की आशंकाएं जताई जाने लगी हैं. इमरान खान को पाकिस्तानी सेना ने ही गद्दी पर बिठाया था लेकिन इस समय पाकिस्तानी सेना ही उनसे नाराज़ चल रही है.

अमेरिका ने भारत को किया सतर्क

अमेरिका ने भारत को पाकिस्‍तानी आतंकवादियों से सतर्क रहने को कहा है. अमेरिका ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान के आतंकवादी भारत पर हमला कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि अगर पाकिस्तान इन चरमपंथी संगठनों को काबू में रखे तो इन हमलों को रोका जा सकता है.

महंगाई और बढ़ी

इस बीच, पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में यह आंकड़ा 11.4% हो गया है. द डॉन में छपी खबर के मुताबिक Pakistan Statistics Bureau के आंकड़ों में महंगाई 0.77% बढ़ी है. अगस्‍त में यह 10.49% थी.