वर्ष 2019 की पहली छमाही में दुबई आनेवाले कुल 83.6 लाख सैलानियों में से भारतीय की संख्या 9,97,000 थी. यानी इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का दीदार किया. दुबई टूरिज्म द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आंकड़ों में बताया गया कि समीक्षाधीन अवधि में दुबई आनेवाले अंतर्राष्ट्रीय सैलानियों की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है दुबई में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारी निवेश किया है और सैलानियों को अपनी तरफ खींचने के लिए बॉलीवुड सुपस्टार शाहरूख खान की अगुवाई में वैश्विक हैश बी माई गेस्ट अभियान शुरू किया है. दुबई के डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड कॉमर्स मार्केटिंग ने कहा कि बच्चों के साथ आनेवाले भारतीय परिवारों की पर्यटकों में हिस्सेदारी बढ़कर 24 फीसदी से 34 फीसदी हो गई है. 

(रॉयटर्स)

 

दुबई टूरिज्म के महानिदेशक हेलाल सइद अलमारी ने एक बयान में कहा, "टूरिज्म दुबई के आर्थिक वृद्धि के प्रमुख वजहों में से एक है और हम अपने लक्ष्य के प्रति आक्रामक रूप से आगे बढ़ने की क्षमता के आधार पर सफलता को मापते हैं ताकि सबसे अधिक दौरा किया जाने वाला और सबसे पसंदीदा शहर बन सके."