अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के जरिये आईफोन (iPhone) डिजाइन को लेकर एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक की आलोचना की. ट्रंप ने लिखा कि आईफोन का होम बटन कैसे वर्तमान की व्यवस्था से बेहतर था. अपने ट्वीट में ट्रंप ने कहा, "टू टिम: आईफोन का बटन स्वाइप से कई बेहतर था."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, 2017 में आईफोन के नए मॉडल डिजाइन से फिजिकल बटन को हटा दिया गया था. इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुक पर निशाना साधा. आईफोन एक्स (iPhone X) से स्वाइप कंट्रोल के चलते होम बटन को हटा दिया गया था. इसी तरह ही आईफोन एक्सएस (iPhone XS) और नई आईफोन 11 सीरीज में होम बटन शामिल नहीं किया गया है.

ट्रंप का ट्वीट वायरल हुआ इसके बाद उसे लेकर यूजर्स के रिएक्शन सामने आया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सैनिकों को वापस घर लाने जैसी बात करने से कई अच्छा है उन्हें सच में वापस लाना." एक अन्य ने लिखा, "टू डोनाल्ड : ओबामा आप से कई बेहतर थे." एक महिला यूजर ने लिखा, "एलओएल! यह देखकर अच्छा लगा दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति एप्पल की क्लास ले रहा है."

देखें:ज़ी बिज़नेस LIVE TV

 

मार्च में ट्रंप ने कुक को 'टिम एप्पल' कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी. एप्पल के सीईओ ने बाद में ट्विटर पर अपना नाम बदलकर 'टिम एप्पल' रख लिया था, उन्होंने अपने सरनेम 'कुक' के स्थान पर कंपनी का लोगो (एप्पल) इस्तेमाल किया था. यह पूरा वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.