Covovax Vaccine News: Covovax वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर ये एलान किया है. देश में वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच ये राहत भरी खबर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने Covovax को इमरजेंसी इस्तेमाल लिस्ट (EUL) में शामिल कर लिया है. WHO ने कहा है कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट (SII) और अमेरिका के नोवावैक्स ने पार्टनरशिप में कोरोना (Covid-19) वायरस की यह वैक्सीन डेवलप की है.

अदार पूनावाला ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए WHO को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि “यह अभी तक COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है, Covovax को W.H.O से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. शानदार सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

Zee Business Hindi Live यहां देखें