Covid Vaccine Latest News: देश में जारी कोरोना संकट के बीच इसके वैक्सीन (COVID Vaccine) को लेकर वैज्ञानिक जीजान से जुटे हुए हैं. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ देश में भी कई वैक्सीन अलग-अलग फेज में हैं, जिनका परीक्षण चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह तैयार हो जाएगी. सरकार ने वैक्सीन को सभी देशवासियों तक पहुंचाने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. इस बीच दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने 2020 में ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार करने का दावा किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 मिलियन डोज की आपूर्ति होगी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइजर (Pfizer) ने तीसरी तिमाही में कम मुनाफा दर्ज किया है. फाइजर के चीफ एक्जीक्युटिव अल्बर्ट बोर्ला (Albert Bourla) ने कहा कि अगर ड्रग टेस्टिंग अपेक्षा के अनुरूप चली और नियामक वैक्सीन को मंजूरी दे दे तो 2020 में ही अमेरिका में वैक्सीन की 40 मिलियन डोज़ की आपूर्ति की जा सकती है. 

बोर्ला ने कहा कि अगर सब ठीक रहा, तो हम शुरुआती संख्या में डोज वितरित करने के लिए तैयार हो जाएंगे. फाइजर ने अमेरिकी सरकार के अनुबंध पर इस साल के अंत तक 40 मिलियन डोज और मार्च 2021 तक 100 मिलियन डोज की आपूर्ति करने का संकेत दिया है. हालंकि बोर्ला ने यह भी कहा कि वैक्सीन के प्रभाव का आकलन करने में कंपनी अभी भी प्रमुख बेंचमार्क तक नहीं पहुंची है. फाइजर ने पहले कहा था कि उसके पास अक्टूबर में डेटा हो सकता है. 

ऑक्सफोर्ड की उम्मीदें बढ़ी

उधर, ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की Covid-19 Vaccine को ही सबसे भरोसेमंद माना जा रहा है. अब इस वैक्सीन के जुड़ी दो अच्छी खबरें आ रही हैं. पहली यह कि यह वैक्सीन व्यस्क लोगों के साथ बूढ़े लोगों पर भी प्रभावी है. इस वैक्सीन में सहयोग करने वाली दिग्गज दवा कंपनी AstraZeneca ने कहा है कि परीक्षणों से पता चला है कि यह वैक्सीन व्यस्क लोगों को तरह ही बुजुर्गों में भी प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर रहा है. इससे इस वैक्सीन को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आम लोगों को देंगे वैक्सीन

वैक्सीन से जुड़ी दूसरी खबर यह है कि लंदन के एक बड़े अस्पताल 2 नवंबर से इस वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. यानी अब इस वैक्सीन का आम लोगों तक पहुंचने का रास्ता काफी नजदीक दिख रहा है. दरअसल, इस वैक्सीन का का परीक्षण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और आस्ट्राजेनेका कंपनी मिलकर कर रहे हैं. ब्रिटेन के एक अखबार ने सोमवार को यह दावा किया.