Coronavirus: भारत समेत कई देशों में कोरोना का प्रकोप फिर से फैल रहा है. साथ ही यह तेजी से अपना रूप भी बदल रहा है. इस बीच प्रसिद्ध मेडिकल जर्नल द लांसेट ( The Lancet) ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ज्यादातर ट्रांसमिशन हवा के जरिए हो रहा है. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में तुरंत बदलाव किए जाने की जरूरत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हवा से फैल रहा संक्रमण' ('Airborne infection')

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 24 घंटे में दो लाख के पार पहुंच चुकी है. उधर मेडिकल जनरल 'द लांसेट' में छपे एक आकलन में इस बात के सबूत मिले हैं कि कोरोना वायरस मुख्य रूप से हवा के जरिए फैलता है. इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा के 6 एक्सपर्ट के मुताबिक जो पब्लिक हेल्थ से जुड़े कदम उठाए जा रहे हैं, उनमें वायरस  को मुख्य रूप से एयरबोर्न की तरह नहीं माना जा रहा है और इसकी वजह से लोग असुरक्षित हैं. 

विशेषज्ञों ने क्या कहा? (What the experts say?)

विशेषज्ञों की टीम ने वायरस के हवा से फैलने को लेकर कई सबूत पेश किए हैं. उनकी सबूतों की लिस्ट में टॉप पर स्कैगिट चोइर आउटब्रेक जैसे सुपर स्प्लेंडर इवेंट हैं. इस इवेंट में एक संक्रमित केस से 53 लोग संक्रमित हुए थे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक वायरस का ट्रांसमिशन आउटडोर (बाहर) की तुलना में इंडोर (अंदर) में ज्यादा होता है और इंडोर में अगर वेंटिलेशन हो तो इसकी संभावना काफी कम हो जाती है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.