Coronavirus in China: दिसंबर 2022 से लेकर अभी तक चीन के अस्पतालों में कोरोनावायरस से 60 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन ने शनिवार को खुद इसकी पुष्टि की. बताते चलें कि चीन लगातार कोरोना वायरस से बने हालातों को छिपा रहा था. चीन के इस रवैये पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी उसकी खूब आलोचना की थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आलोचनाओं के बाद चीन ने शनिवार को देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की जानकारी दी. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि चीन अभी भी कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या को लेकर सच्चाई छिपा रहा है. चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की नई लहर की पीक निकल चुकी है.

8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 59,938 लोगों की मौत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है. आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं. इससे ये संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौतें हुई होंगी.

मरने वाले 90 प्रतिशत लोगों की उम्र 65 से ऊपर

चीन सरकार ने महामारी-रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था. डब्ल्यूएचओ ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था. हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, मरने वालों की औसत आयु 80.3 वर्ष है और मृतकों में 90 प्रतिशत लोग 65 या उससे अधिक उम्र के थे. चीन ने दैनिक आधार पर कोविड आंकड़े देना बंद कर दिया है. चीन ने लगभग तीन साल के बाद 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया.

चीन की 64 फीसदी जनसंख्या के संक्रमित होने की संभावना

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यहां कहा कि देश में शायद सबसे तेज गति से वायरस फैला है और हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. बीबीसी ने शुक्रवार को एक खबर में बताया था कि ऐसा अनुमान है कि देश की 64 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने डब्ल्यूएचओ की आलोचना के जवाब में बृहस्पतिवार को कहा था कि चीन कोविड से संबंधित आंकड़ों को ‘‘समय पर, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कानून के अनुसार साझा कर रहा है.’’

भाषा इनपुट्स के साथ