Pfizer COVID19 Vaccine: अमेरिका ने फाइजर (Pfizer) के कोविड-19 वैक्‍सीन को फुल अप्रूवल दे दिया है. इस वैक्‍सीन को पूरी तरह मंजूरी देने वाला अमेरिका पहला देश है. इससे लोगों का वैक्‍सीन को लेकर भरोसा ऐसे समय में पुख्ता हो सकता है, जब देश कोरोना वायरस (COVID19 Pandemic)  के सबसे घातक डेल्‍टा वेरिएंट (Delta Variant) का सामना कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइजर और उसकी साझेदार बायोएनटेक (BioNTech) की ओर से डेवलप वैक्‍सीन को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेटर (USFDA) से पूरी तरह मंजूरी मिल गई है. अमेरिका में दिसंबर 2020 से फाइजर वैक्‍सीन का इमरजेंसी इस्‍तेमाल शुरू हुआ थ. अब तक इस वैक्‍सीन की 20 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. 

अमेरिका वैक्‍सीन को फुल अप्रूवल देने वाला पहला देश

एक्टिंग FDA कमिश्‍नर जेनेट वुडकॉक ने कहा, 'जनता इस बात का पूरा भरोसा कर सकती है कि यह वैक्‍सीन सेफ्टी, इफिशिएंसी और मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्‍वालिटी के हाई स्‍टैंडर्ड को पूरा करता है, जो एफडीए को किसी प्रोडक्‍ट को अप्रूवल के लिए जरूरी होते हैं.' फाइजर के मुताबिक, अमेरिका वैक्‍सीन को फुल अप्रूवल देने वाला पहला देश बन गया है. अमेरिका की आधे से अधिक आबादी पूरी तरह वैक्‍सीनेशन करा चुकी है और फाइजर, मॉडर्ना या जॉन्सन एंड जॉन्सन में से किसी एक कंपनी की वैक्‍सीन लगवा चुकी है. 

बता दें, अमेरिका में 12-15 साल की साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को अभी इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिली है. पूरी तरह से मंजूरी पाने के लिए फाइजर जरूरी डेटा कलेक्ट कर रही है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूर करने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. 

तीसरी डोज को मिल सकती है मंजूरी

USFDA बेहद कमजोर इम्‍युनिटी वाले लोगों के लिए फाइजर या मॉडर्ना के वैक्‍सीन की तीसरी डोज खुराक के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की अनुमति भी दे रहा है. इनमें वे रोगी भी शामिल हैं जिन्होंने ऑर्गन ट्रांसप्‍लांट कराया है और वैक्‍सीन की दो डोज से उनकी इम्‍युनिटी डेवलप नहीं होती. 

भारत में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी का इंतजार

भारत में अभी तक फाइजर की कोविड19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजरी नहीं मिली है. अभी तक भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पूतनिक वी, अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन और जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन को इमरजेंसी इस्‍तेमाल का अप्रूवल मिला है.