Corona cases in Japan: जापान में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं ओलंपिक के बीच रिकॉर्ड मामले आने से यहां के लोगों में दहशत है. स्थानीय मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक कोरोना के मामलों में लगातार तेजी आने के बीच, जापान में एक-दिवसीय कोविड-19 मामलों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जबकि  टोक्यो में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के 15,753 नए मामले

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पूरे देश में कोरोना के 15,753 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमण बढ़कर 1,001,281 हो गया, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 15,255 पहुंच गया. टोक्यो जो आपातकाल की स्थिति में ओलंपिक की मेजबानी कर रहा था वहां शनिवार को 4,566 नए मामले दर्ज किए गए. टोक्यो के अस्पतालों में तनाव बढ़ रहा है, क्योंकि इन-पेशेंटों की संख्या 3,485 है, जो जनवरी की शुरुआत में 3,427 के रिकॉर्ड को पार कर गई थी.

24 अगस्त से होगा पैरालंपिक 

नवीनतम आंकड़े जापान के कुल पुष्टि किए गए कोविड-19 मामलों के 10 लाख से ऊपर होने के एक दिन बाद जारी किए गए थे. अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के प्रसार के बीच कोविड -19 महामारी का महत्वपूर्ण मोड़ आना अभी बाकी है. चिकित्सा प्रणाली के संभावित पतन और बॉन अवकाश अवधि के दौरान डेल्टा वेरिएंट के आगे प्रसार पर चिंताएं बढ़ रही हैं. कोविड -19 संक्रमण के पुनरुत्थान को रोकने के लिए ओलंपिक ज्यादातर दर्शकों के बिना आयोजित किए गए थे. 24 अगस्त से पैरालंपिक शुरू होने वाले हैं, टोक्यो के लिए इमरजेंसी की स्थिति जल्द खत्म नहीं होगी. जापानी सरकार ने हाल ही में इमरजेंसी की स्थिति का विस्तार किया है और ज्यादा प्रान्तों को हाफ-इमरजेंसी के तहत रखने का भी निर्णय लिया है.

बीजिंग में ट्रैवल की नई गाइडलाइंस 

वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में ट्रैवल की नई गाइडलाइंस को लाया गया है. चीन के जिन शहरों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां से कम मामलों वाले शहरों की तरफ कोरोना न फैले इसके लिए कई तरह के यात्रा प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. चीन के मिडियम या हाई रिस्क वाले क्षेत्रों से जो लोग बीजिंग लौटने की योजना बना रहे हैं, उन्हें हवाई जहाज और ट्रेन के टिकट लेने से रोका जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें