दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में ग्वांगझोउ बायुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5जी बेस स्टेशन शुरू किया गया. इसके साथ ही यह देश का पहला 5G सुविधा वाला हवाई अड्डा बन गया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस नेटवर्क की रफ्तार वर्तमान 4 जी नेटवर्क से करीब 50 गुना अधिक तेज है जो 1.14 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक पहुंच सकता है. बेस स्टेशन का निर्माण चीन में यूनिकॉम के ग्वांगझोउ शाखा ने की है. ग्वांगझोउ बायुन दक्षिण चीन का एक प्रमुख हवाई अड्डा है जहां 90 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगहों के विमानों का आना-जाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाइना यूनिकॉम ने बनाया है यह बेस स्‍टेशन

चाइना यूनिकॉम की ग्वांगझोउ शाखा ने इस बेस स्‍टेशन का निर्माण किया है. इसमें Huawei लैंपसाइट का इस्‍तेमाल किया जा रहा है.

 

चीन का प्रमुख एयरपोर्ट है ग्वांगझोउ बायुन

ग्वांगझोउ बायुन दक्षिणी चीन का एक प्रमुख एयरपोर्ट हैं जहां से 90 गंतव्‍यों के लिए स्‍थानीय और अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स चलती हैं. 2017 में इस हवाईअड्डे से 6.58 करोड़ पैसेंजर्स की आवाजाही हुई थी. एयरपोर्ट के अलावा ग्वांगझोउ के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों और इंडस्ट्रियल पार्क्‍स में भी 5G कवरेज उपलब्‍ध कराया गया है.