LAC पर चीन (China) को बड़ा झटका लगा है. Indian army ने लद्दाख के उत्‍तरी पैंगोंग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जी बिजनेस के सूत्रों के मुताबिक आर्मी ने वहां कई अहम चोटियों को अपने कब्‍जे में ले लिया है. यह चढ़ाई Finger 4 के पास हुई है. इस बीच, अच्‍छी खबर है कि विदेश मंत्री S. Jayshankar चीन के अपने समकक्ष मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने उत्‍तरी पैंगोंग की कई अहम चोटियों पर नियंत्रण कर लिया है. जी मीडिया संवाददाता सिद्धांत सिब्‍बल के मुताबिक उत्‍तरी पैंगोंग की कई अहम चोटियों पर भारतीय सेना का कब्‍जा हो गया है. 

इससे पहले भारतीय सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उन बिंदुओं पर कांटेदार तार लगा दिए, जिन जगहों पर चीनी सैनिक अपनी पोजिशन से कुछ मीटर हटकर आगे आ गए थे.

Zee Business Live TV

सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन के सैन्य प्रतिनिधियों ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर तनाव को कम करने के लिए मुलाकात की. हालांकि, बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ.

बता दें कि पीएलए के सैनिकों ने LAC पर भारतीय सैनिकों को उनकी पोजीशन से हटाने का प्रयास किया था और चेतावनी देने के लिए कुछ राउंड फायर भी किए थे.