Delta Variant may spread as Chickenpox: सबसे पहले भारत में पाया गया कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट अब अमेरिका में कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट अमेरिका में बहुत तेजी से फैल रहा है और गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट चेचक (चिकनपोक्स) की तरह तेजी से फैल सकता है. अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के आंतरिक दस्तावेज (Internal Document of CDC) के आधार पर ये दावा किया जा रहा है. वहीं सीडीसी (CDC) निदेशक डॉ. रोशेल पी वालेंस्की ने इस डॉक्यूमेंट की प्रमाणिकता की पुष्टि की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

CDC निदेशक ने डॉक्यूमेंट की पुष्टि की

CDC के दस्तावेज में अप्रकाशित आंकड़ों के आधार पर दिखाया गया है कि वैक्सीन की सभी डोज भी वैक्सीन ना लेने वाले लोगों के जितना ही डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) को फैला सकते हैं. बता दें कि भारत में सबसे पहले कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का मामला मिला था, जिसके बाद देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी थी. वहीं सीडीसी निदेशक (CDC Director) डॉ. रोशेल वालेंस्की ने माना कि वैक्सीन ले चुके लोगों के नाक और गले में वायरस की मौजूदगी ठीक वैसी ही रहती है, जैसी वैक्सीन ना लेने वाले लोगों में रहती है. 

डॉ. रोशेल वालेंस्की का कहना है कि सीडीसी ने सिफारिश की है कि जो लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं, वो भी घर के अंदर या जहां संक्रमण का ज्यादा खतरा है, वहां मास्क लगाकर रखें. डॉ. वालेंस्की ने कहा कि इस समय सभी को मास्क पहनने की जरूरत है. 

बहुत तेजी से फैलता है डेल्टा वैरिएंट

सीडीसी (CDC) प्रेजेंटेशन में बताया गया कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप चेचक यानी कि चिकनपॉक्स की तरह फैल सकता है. इस दौरान हर एक शख्स औसतन 8-9 लोगों में कोरोना वायरस को फैला सकता है. इस आंतरिक दस्तावेज में वायरस के इस वैरिएंट के कुछ और गंभीर लक्षणों की ओर इशारा किया है. दस्तावेज में बताया गया है कि ये वायरस चिकनपोक्स की तरह फैल सकता है. हालांकि दस्तावेज में यह साफ तौर पर कहा गया है कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, वो ज्यादा सुरक्षित हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

वैक्सीन और कोरोना के नियमों का पालन जरूरी

सीडीसी के दस्तावेज में साफ तौर पर कहा गया है कि लोगों से अपील की जा रही है कि वैक्सीन लगवाएं और मास्क जरूर पहनकर रखें. बता दें कि अमेरिका में उन जगहों पर वायरस तेजी से फैल रहा है, जहां कम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है. जॉन्स हॉपकिन्स के डाटा के मुताबिक, इस हफ्ते अमेरिका में औसतन 66,900 लोगों को हर दिन कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. 

अबतक 16.2 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

सीडीसी की तरफ से 24 जुलाई तक एकत्र किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अबतक 16.2 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।