ब्रिटिश एयरवेज ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मिस्र की राजधानी काहिरा जाने वाली सभी उड़ानों को सात दिनों के लिए रद्द कर दिया है. ब्रिटिश एयरवेज द्वारा घोषणा करने के तत्काल बाद से ही यह निर्देश प्रभावी हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान जारी कर कहा, "हम दुनियाभर में अपने सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं और आगे की समीक्षा के लिए ऐहतियात के तौर पर सात दिनों के लिए काहिरा जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है."

उन्होंने आगे कहा, "हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है और हम तब तक किसी भी विमान का संचालन नहीं करेंगे जब तक कि ऐसा करना सुरक्षित न हो."

यह कदम ब्रिटेन के विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय द्वारा मिस्र जाने वाले ब्रिटेन के लोगों के लिए अपनी सलाह जारी करने के ठीक एक दिन बाद उठाया गया है.

एफसीओ ने कहा कि उड्डयन को लेकर आतंकवाद का खतरा बढ़ गया है. मिस्र से ब्रिटेन आने वाली सभी उड़ानों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं.