Covaxin clinical trial in Brazil: ब्राजील ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सीन (Covaxin) के क्लिनिकल ट्रायल पर रोक लगा दिया है. कोवैक्सीन पर यह रोक कंपनी द्वारा ब्राजील के स्थानीय कंपनियों के समझौते रद्द करने के बाद लगाया गया है. ब्राजील के हेल्थ रेगुलेटर ने इसकी जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटरी अनविसा (Anvisa) ने बताया कि भारतीय कंपनी Bharat Biotech द्वारा शुक्रवार को अनविसा को भेजे एक बयान के कारण कंपनी की कोरोना वैक्सीन, Covaxin के ब्राजील में क्लिनिकल ट्रायल (Cliincal trial) को निलंबित किया जा रहा है. 

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद तोड़ा समझौता

गौरतलब है कि शुक्रवार को भारत बायोटेक ने ब्राजील की दवा निर्माता कंपनी प्रेसीसा मेडिकामेंटॉस (Precisa Medicamentos) और एनविक्सिया फार्मेस्यूटिकल्स लि. (Envixia Pharmaceuticals LL.C) के साथ अपने कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सीन के कारोबार समझौते को रद्द कर दिया था. हैदराबाद की इस कंपनी ने ब्राजील में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद यह कदम उठाया है.

प्रेसीसा मेडिकामेंटॉस ब्राजील में Bharat Biotech की भागीदार कंपनी है जो कंपनी के टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए लाइसेंस, वितरण, बीमा और संचालन समेत अन्य कार्यों में उसको परामर्श दे रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

दो करोड़ कोवैक्सीन की सप्लाई का था सौदा

भारतीय कंपनी ने ब्राजील सरकार के साथ कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराक की सप्लाई का समझौता किया था. भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते यह समझौता अटक गया है और ब्राजील के स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है.

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने शुक्रवार को कहा था कि हमने तत्काल प्रभाव के साथ ज्ञापन समझौता समाप्त कर दिया है. वह कानूनी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न देशों में Covaxin के लिए मंजूरी प्राप्त करने का पूरा प्रयास कर रही है.

Bharat Biotech ने ब्राजील के बाजार में कोवैक्सीन (Covaxin) की बिक्री के लिए दोनों कंपनियों के साथ 20 नवंबर,2020 को समझौता किया था. कंपनी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कोवैक्सीन की कीमत 15 से 20 डॉलर के बीच रखी गई है लेकिन ब्राजील सरकार के लिए इसे 15 डॉलर प्रति खुराक रखा गया था.