पिछले साल यानी 2018 दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा. इस दौरान कई अरबपतियों की दौलत में बेशुमार इजाफा हुआ वहीं कईयों ने अरबों गंवाए. Bloomberg Billionaires Index में शुमार अमेजन डॉट कॉम के संस्‍थापक जेफ बेजोस लगातार दूसरे साल सबसे अधिक धन जोड़ने में सफल रहे. 2018 में उनके नेटवर्थ में 24 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और फिलहाल उनकी दौलत 123 अरब डॉलर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफ बेजोस के बाद इस चाइनीज धनकुबेर की दौलत सबसे ज्‍यादा बढ़ी

चीन के अरबपतियों की दौलत जहां 2018 में कुल मिलाकर 76 अरब डॉलर घटी वहीं स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi Corp के संस्‍थापक ली जुन की संपत्तियों में 8.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई.

Facebook के मार्क जुकरबर्ग को हुआ बड़ा नुकसान

चाइनीज अरबपतियों के अलावा अमेरिकी धनकुबेरों को भी 2018 में भारी नुकसान उठाना पड़ा. फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की संपत्तियों में 2018 के दौरान काफी तेजी से कमी आई. उनका नेटवर्थ लगभग 20 अरब डॉलर घट गया. फिलहाल उनका नेटवर्थ 53 अरब डॉलर है.

धनकुबेरों की 500 लोगों की लिस्‍ट से 50 हुए बाहर

चीन के वांग जियालिन, अलीबाबा के जैक मा और मा हुआतेंग 10 सबसे ज्‍यादा नुकसान उठाने वालों में शामिल हैं. विश्‍व के 500 सबसे बड़े धनकुबेरों की सूची से 2018 में 50 लोग बाहर हुए हैं इनमें 11 चीन या हांगकांग, अमेरिका के 9 और रूस के चार अरबपति शामिल हैं.