Bitcoin latest Update: दुनियाभर में बेहद पॉपुलर वर्चुअल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency Bitcoin) ने जोरदार परफॉर्मेंस के साथ नया रिकॉर्ड ही बना डाला है. पहली बार वैल्युएशन के मामले में यह 50,000 डॉलर के पार पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एशियाई व्यापार में टोकन 3.6% से $ 49,913 तक चढ़ गया. बिटकॉइन में यह उतार-चढ़ाव बाकी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन जैसे स्टॉक, गोल्ड और कमोडिटीज के रिटर्न के मुकाबले सालाना आधार पर पांच गुना ज्यादा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ला इंक ने की 1.5 अरब डॉलर की खरीद (Tesla Inc. buys $ 1.5 billion)

खबर के मुताबिक, बिटकॉइन में इतनी जोरदार उछाल इसे व्यापक तौर अपनाने के चलते आई है. खासतौर से टेस्ला इंक के 1.5 अरब डॉलर की खरीद से इसे ज्यादा सपोर्ट मिला है. फिर भी एक बहस जारी है कि क्या टोकन की कोई इंटरनल वैल्यू है? आमतौर पर निवेशकों को आगाह किया जाता है कि बिटकॉइन में भारी अनिश्चितता के चलते कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता है.

बिटकॉइन की अनिश्चितता और बढ़ सकती है (Bitcoin's uncertainty may increase further)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के कमोडिटी स्ट्रैटेजिक माइक मैकग्लोन ने कहा है कि बिटकॉइन की अनिश्चितता आने वाले समय में और बढ़ सकती है. और यह जब तक यह अपने अगले लेवल के आस-पास नहीं पहुंचती है, कुछ कह नहीं सकते. टेस्ला की खरीद के बाद दुनिया भर में कॉरपोरेट फंड मैनेजर के एजेंडे पर क्रिप्टोकरंसीज के गायब हो जाने के बाद हालिया घोषणाओं की हड़बड़ी यह दर्शाती है कि बिटकॉइन ज्यादातर मुख्यधारा का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

मास्टरकार्ड इंक की योजना (MasterCard Inc. plans)

खबर में यह कहा गया है कि मास्टरकार्ड इंक (MasterCard Inc.) की योजना है कि कार्डधारकों को अपने नेटवर्क पर कुछ क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन करने की अनुमति दी जाए. बात दें, मास्टरकार्ड पहले से ही दूसरी वर्चुअल करेंसी जैसे Wirex और BitPay से पार्टनरशिप कर चुकी है. टेस्ला के कदम से बिटकॉइन में बढ़ती रुचि "सेट अप" हो गई है. इससे पहले डिजिटल टोकन ने पहले ही एलन हॉवर्ड और पॉल ट्यूडर जोन्स सहित हेज फंड मोगल्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.