Bill Gates tests COVID-19 positive: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक (co-founder) बिल गेट्स ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. बिल गेट्स ने ट्विटर पर यह जानकारी दी और कहा कि पूरी तरह से स्वस्थ होने तक वह आइसोलेशन में रहेंगे. गेट्स ने लिखा कि, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने कोविड-19 रोधी वैक्सनी की ‘बूस्टर’ डोज भी ले ली है और बेहतर मेडिकल केयर का लाभ उठा सकता हूं.’’

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन

सिएटल स्थित ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन है, जिसके पास लगभग 65 अरब डॉलर की निधि (endowment) है. मेलिंडा गेट्स, बिल की पूर्व पत्नी हैं. बिल गेट्स वैश्विक महामारी से निपटने के उपायों, खासकर गरीब देशों तक वैक्सीन और दवाओं की पहुंच के मुखर समर्थक रहे हैं. गेट्स फाउंडेशन ने अक्टूबर में कहा था कि वह दवा कम्पनी ‘मर्क’ की एंटीवायरल कोविड-19 गोली की जेनेरिक दवाओं को कम इनकम वाले देशों तक पहुंचाने के लिए 12 करोड़ डॉलर खर्च करेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें