पिछले हफ्ते एक जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद बेटर डॉट कॉम (Better.com) के सीईओ विशाल गर्ग (CEO Vishal Garg) ने अपने कर्मचारियों से माफी मांगी. Zoom कॉल पर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर विशाल गर्ग को बड़े पैमाने पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था. विशाल के इस फैसले ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर सैकड़ों मीम्स भी बने.

मैंने आपको शर्मिंदा किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्ग ने एक लेटर में कहा, "मैं प्रभावित व्यक्तियों और कंपनी में उनके योगदान के लिए उन्हें उचित मात्रा में सम्मान और प्रशंसा दिखाने में विफल रहा है. मेरे पास स्वामित्व है और मैंने छंटनी करने का फैसला किया. लेकिन अपने कर्मचारियों तक इस फैसले को पहुंचाने में मैंने गलती की. ऐसा करने मैंने आपको शर्मिंदा किया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारी कंपनी के विविधता और समावेशन टीम से थे. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ कम्यूनिकेशंस पैट्रिक लेनिहान (Patrick Lenihan), पब्लिक रिलेशन प्रमुख तान्या गिलोगले (Tanya Gillogley) और मार्केटिंग हेड मेलानी हैन (Melanie Hahn) ने जूम मीटिंग के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

कंपनी को हाल में मिली थी फंडिंग

एक डिजिटल बंधक कर्जदाता कंपनी Better.com के सीईओ गर्ग ने अपनी कंपनी के लगभग 900 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी. जबकि इसके पहले ही कंपनी ने बताया कि उसे Aurora Acquisition Corp और SoftBank से लगभग 750 मिलियन डॉलर का नकद प्राप्त हुआ था. कंपनी के 6.9 बिलियन डॉलर के मूंल्यांकन पर पब्लिक होने की उम्मीद है.

गर्ग ने अपने लेटर में लिखा कि जिस तरह से मैने इस खबर को सबके सामने पेश किया, उसने एक कठिन स्थिति को और खराब कर दिया. मुझे खेद है और मैं इस स्थिति से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

फोर्ब्स (Forbes) के एक पुराने आर्टिकल से पता चलता है कि गर्ग पर कई मामलों में मुकदमा चल चुका है, जिसमें PIMCO और Goldman Sachs जैसे दो पुराने उपकर्मों में अनुचित और यहां तक कि धोखाधड़ी और दसियों मिलियन डॉलर की हेराफेरी का भी मामला है.