अगर आप इन दिनों अमेरिका या युनाइटेड किंग्डम जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर बिलकुल आपके काम की है. दरअसल दोनों ही देशों में कोरोना से जुड़े ट्रैवल बैन पर बड़े बदलाव किए हैं. दरअसल कोरोना के दौरान यूएस और यूके में ट्रैवल बैन लगाया गया था. अमेरिक में तो ये प्रतिबंध पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के शासनकाल में लगाया गया था. लेकिन जो नए प्रेसिडेंट बाइडन ने इस प्रतिबंधों में ढील दी है.

यूएस में शर्तों के साथ एंट्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका चीन, भारत, ब्रिटेन और कई दूसरे यूरोपीय देशों के हवाई यात्रियों के लिए फिर से खुलेगा अपने दरवाजे खोलेगा. लेकिन अमेरिका ने शर्त ये रखी है ये ढील उन्हीं पैसेंजर्स के लिए होगी जिन्होंने नवंबर की शुरुआत में कोविड-19 के टीके लिए हैं. 18 महीने पहले डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कोविड -19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए यात्रा प्रतिबंध लगाए थे. लेकिन बिडेन ने उन प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर ली है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

यूके में दस दिन के लिए क्वारंटाइन होना होगा

जबकि यूनाइटेड किंगडम में नए कोविड से संबंधित यात्रा नियमों के अनुसार, पूरी तरह से वैक्सीनेटेड भारतीयों को वहां वैक्सीनेटेड नहीं माना जाएगा और उन्हें 10 दिनों के क्वारंटाइन के लिए जाना होगा. इंग्लैंड की यात्रा से पहले, भारतीयों को पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने पर भी यात्रा की तारीख से तीन दिनों के भीतर डिपार्चर से पहले कोविड-19 टेस्ट कराना होगा.

इन लोगों को माना जाएगा फुल वैक्सीनेटेड

नए बदलावों के मुताबिक यूके में केवल उन लोगों को ही पूरी तरह सै वैक्सीनेटेड माना जाएगा जिन्होंने यूके, यूएस, यूरोप, विदेशों में यूके के वैक्सीन प्रोग्राम के तहत ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्न या सिंगल शॉट जानसेन वैक्सीन "यूके में एक अनुमोदित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत डबल-डोज़ वैक्सीन के दोनों शॉट मिले हैं.