arman nayak created a world record: सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा ज्ञानी हो. यही वजह है कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर माता-पिता काफी फोकस रहते हैं. कौटिल्य पंडित यह नाम आपने जरूर सुना होगा. जी हां, हरियाणा प्रान्त के करनाल जिले के कोहंड़ गांव के रहने वाले कौटिल्य पंडित अपने ज्ञान से सभी को हैरान करने का काम कर चुके हैं. कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) जैसे लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर जाकर कौटिल्य पंडित ज्ञान का प्रमाण दे चुके हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको एक और प्रतिभाशाली बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने महज 8 साल की उम्र में कुछ ऐसा कि उनका नाम OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (OMG Book of Records) में दर्ज हो गया. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक प्रोग्राम में उन्होंने अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई में छपी खबर के मुताबिक अरमान नायक (Armaan Nayak) ने सबसे तेजी से 195 देशों और उनकी राजधानियों का नाम बताने का कारनामा किया है. 

सिर्फ 5 मिनट 7 सेकेंड में पूरा किया 195 'देशों- राजधानियों का नाम

15 अगस्त 2021 को अरमान ने दुनिया भर के सभी 195 'देशों- राजधानियों और महाद्वीपों' को पढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस काम को पूरा करने के लिए अरमान ने सिर्फ 5 मिनट 7 सेकेंड का समय लिया. उनके इस प्रोग्राम को फेसबुक, यूट्यूब और लिंकडिन पर लाइव प्रसारित किया गया था. अरमान का जन्म 14 दिसंबर 2012 को ओडिशा, भारत में हुआ था. लेकिन वह पिछले चार साल से अपने परिवार के साथ दुबई में रह रहे हैं. साल 2017 में वह अपने परिवार के साथ दुबई चले गए थे. 

अरमान नायक की सफलता के पीछे है माता-पिता की मेहनत

डॉ सतीश धवन और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे भारतीय वैज्ञानिकों को अरमान नायक (Armaan Nayak) अपना आदर्श मानते हैं. अरमान नायक के पिता सौम्या रंजन नायक एमीरात ग्लोबल एल्युमीनियम में सीनियर सुपरिंटेंडेंट सेफ्टी हैं और मां माहेश्वेता मोहपात्रा सिविल इंजीनियर हैं. अरमान नायक (Armaan Nayak) के इस सफर में उनके माता-पिता का भी बड़ा योगदान रहा है. अरमान ने जो वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 अगस्त को बनाया है उसकी तैयारी उन्होंने करीब एक साल पहले ही शुरू कर दी थी और उनकी इस मेहनत में माता-पिता का पूरा सहोयग मिला था.