अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहद भावुक नजर आए. बार्सिलोना (Barcelona) से बाहर होने वाले लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का रविवार को फेयरवेल रखा गया था. जहां उन्होंने टीम के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया. साल 2004-05 में बार्सिलोना (Barcelona) के साथ अपने सीनियर क्लब करियर की शुरुआत करने वाले लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने इस टीम के साथ 17 साल का समय गुजारा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 साल टीम के साथ रहने के बाद उनके लिए इससे दूर हो पाना आसान नहीं रहा. फेयरवेल स्पीच देने के बाद मेसी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. वह बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सबके सामने ही रो पड़े. मेसी के इस व्यवाहर से साफ झलकता है कि वह बार्सिलोना (Barcelona) से इमोशनली कनेक्ट हैं. इस दौरान पत्रकारों ने मेसी से कई सवालों को भी पूछने का काम किया. 

इस वजह से अब बार्सिलोना के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे मेसी

बार्सिलोना (Barcelona) छोड़ने के सवाल पर मेसी ने कहा कि क्लब छोड़कर जाना बेहद कठिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा. दरअसल, 30 जून को उनका करार खत्म हुआ था. इसके बाद क्लब के साथ नए करार को लेकर दोनों के बीच बातचीत सही तरीके से नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर में क्लब के साथ अच्छा और खराब दोनों तरह के समय को देखा है. यहां के लोगों का प्यार मुझ पर हमेशा से बना रहा है, आशा करता हूं कि एक दिन फिर इस टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा. 

50 फीसदी कम सैलरी पर भी बार्सिलोना के लिए खेलने को तैयार थे मेसी

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए मैसी ने कहा कि मैंने सैलरी को 50 फीसदी कम करने का ऑफर दिया. इसके बाद भी हमारे बीच चीजें ठीक नहीं हो पाईं. नई डील साइन नहीं हो पाने के कारण मेसी अब दूसरी टीम की ओर से खेलते दिखाई देंगे. लियोनल मेसी ने 17 साल में बार्सिलोना के साथ 35 खिताब जीते हैं. उन्होंने क्लब के लिए 778 मैचों में रिकॉर्ड 672 गोल दागे हैं.लियोनेल मेसी ने आखिरी बार 2017 में बार्सिलोना के साथ 555 मिलियन यूरो (करीब 4910 करोड़ रुपए) का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. बार्सिलोना का साथ छूट जाने से मैसी खुद हैरान हैं, उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें