Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में हर खिलाड़ी जीत हासिल करने की चाहत लेकर खेलों में अपना दमखम दिखा रहा है. लेकिन खेलों के इस महाकुंभ में हर किसी के लिए जीत पाना मुमकिन नहीं होता. कई खिलाड़ियों को बेहद करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ता है. ऐसी हार अक्सर खिलाड़ियों के मनोबल को तोड़ने का काम करती है. ऐसे में इस स्थिति से खुद को बाहर लाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओलंपिक के तलवारबाजी राउंड में मारिया को हंगरी की एना मार्टन के खिलाफ मुकाबले में 15-12 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद वह बुरी तरह से टूट गई थी, उनकी आंखों से साफ झलक रहा था कि वह इस हार से कितनी उदास हैं. अर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया बेलेने पेरेज मॉरिस (Maria Belene Perez Morris) अपनी हार से बेहद दुखी थी. वह टीवी पर इस बारे में इंटरव्यू दे रही थी, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना शायद किसी ने न की होगी. 

कोच ने लाइव टीवी पर रख दिया शादी का प्रस्ताव

दरअसल, मारिया तलवारबाजी में मैच गंवाने के एक न्यूज चैनल से बातचीत कर रही थी, तभी कोच लुकास गुलिर्मो सॉसेदो (Coach Lucas Guillermo Saucedo) एक लेटर लेकर वहां पहुच गए. इस लेटर के जरिए उन्होंने मारिया बेलेने पेरेज मॉरिस (Maria Belene Perez Morris) के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. अपने कोच के इस प्रपोजल को देख मारिया बेलेने पेरेज मॉरिस (Maria Belene Perez Morris) भी हैरान रह गईं. 

तलवारबाजी खेल के दौरान ही हुई थी पहली मुलाकात

इंटरव्यू के दौरान शादी का प्रस्ताव मिलने के बाद मारिया ने कोच को गले लगा लिया. उन्होंने इस शादी के लिए हामी भर दी. बता दें कि कोच लुकास गुलिर्मो सॉसेदो और पेरेज मॉरिस काफी समय से रिलेशनशिप में थे. ऐसे में ओलंपिक के इस खास मौके पर उन्होंने अपना रिश्ता जगजाहिर कर दिया. मॉरिस और सॉसेदो की पहली मुलाकात तलवारबाजी खेल के दौरान ही अर्जेंटीना में हुई थी. इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें