Tokyo Olympics 2020 latest news: विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकीं. तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) से भारत को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनका सफर शुक्रवार को हार के साथ ही खत्म हो गया. क्वार्टर फाइनल में दीपिका को कोरिया की आन सन ने 6-0 से हराया. इस हार ने दीपिका के भारत के लिए मेडल लाने की उम्मीद को भी तोड़कर रख दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपिका कुमारी इस मुकाबले में शुरुआत से ही बेअसर दिखाई पड़ी. वह अपनी लय में नजर नहीं आ रही थी. दीपिका ने तीसरे सेट में 7, 8, 9 का स्कोर किया. वहीं, कोरियाई खिलाड़ी 8, 9, 9 का स्कोर करने में सफल रही. दीपिका की हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी तोड़ दिया, जो दीपिका से पदक की उम्मीदें लगाए बैठे थे. ओलंपिक में आने से पहले वर्ल्ड कप में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका का ओलंपिक का सफर यही समाप्त हो गया. 

नम आंखों के साथ ओलंपिक से बाहर हुईं दीपिका

दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) भले ही ओलंपिक से बाहर हो गई हों, लेकिन उनके पति और पुरुष तीरंदाजी अतनु दास से भारत को उम्मीदें होंगी.  शनिवार को राउंड-16 के मुकाबले अतनु दास अब अपने हुनर का परिचय देंगे. तीरंदाजी की दुनिया में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और अतनु दास अपने प्रभावशाली खेल के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में पत्नी के बाहर होने के बाद अतनु दास की कोशिश भारत के लिए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी. 

महज 10 साल की उम्र से तीरंदाजी कर रही हैं दीपिका

दीपिका ने महज दस साल की आयु में तीरंदाजी खेल में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. बेहद कम उम्र में ही उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कर ली है. लेकिन ओलंपिक में उनके प्रदर्शन से करोड़ो भारतीय फैंस निराश हुए हैं. भारत के अब तक ओलंपिक में सिर्फ 2 मेडल पक्के हुए हैं. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था. वहीं महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से देश को एक मेडल पाने की उम्मीद है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें