क्या आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा है? कहीं भी लोन (loan) लेने से पहले ये प्रश्न अब आम हो गया है. क्रेडिट स्कोर कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें आपकी कर्ज चुकाने की क्षमता तथा इच्छा मुख्य हैं. भारत में कई लोगों के लिए कम क्रेडिट स्कोर परेशानी की वजह है, ऐसे में किसी के मन में ये सवाल आ सकता है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में लोगों का क्रेडिट स्कोर कैसा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी बेहतर है नेशनल एवरेज

पिछले कुछ वर्षों से अमेरिका में राष्ट्रीय औसतन क्रेडिट स्कोर 700 के करीब है. ज्यादातर रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2018 में औसत स्कोर 695 था. वेंटेजस्कोर के मुताबिक 35 प्रतिशत अमेरिकी लोगों का क्रेडिट स्कोर 760 से अधिक है. बड़ी संख्या में अमेरिकी लोगों का क्रेडिट रिकार्ड बहुत अच्छा है. इसका मतलब है कि वे अच्छा कमा तो रहे ही हैं, लेकिन साथ ही बड़ी बात ये है कि वे समय से कर्ज चुकाने को बहुत अधिक महत्व देते हैं.

क्रेडिट स्कोर का उम्र पर असर

अमेरिका में उम्र के हिसाब से क्रेडिट स्कोर थोड़ा चिंताजनक है. वैल्यु पेंग्युन के मुताबिक 50 साल से कम उम्र वाले ज्यादातर लोगों का क्रेडिट स्कोर 621 से कम है. इस उम्र वर्ग में कुछ लोगों का क्रेडिट स्कोर बहुत अधिक है, लेकिन ज्यादातर लोगों का क्रेडिट स्कोर कम है. इसकी एक वजह ये हो सकती है कि अमेरिकी लोग अब पहले के मुकाबले कम कर्ज ले रहे हैं. हो सकता है कि 2008 की मंदी के बाद अमेरिकी लोग कर्ज लेने के बारे में अधिक सतर्क हो गए हैं.

कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर

भारत में आमतौर पर 300 से 900 के बीच क्रेडिट स्कोर दिया जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक है, तो इसे एक्सिलेंट माना जाएगा. 700 से 800 के बीच क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है. 500 से 700 के बीच क्रेडिट स्कोर को औसत माना जाता है, लेकिन इन्हें लोन मिलने में बहुत दिक्कत नहीं आती, हालांकि ब्याज दर थोड़ी अधिक हो सकती है. 500 से कम क्रेडिट स्कोर को कम माना जाात है.