दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. अमेजन ने बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया. अमेजन का कुल बाजार कुल बाजार पूंजीकरण 797 अरब डॉलर से अधिक हो गया है. हालांकि अमेजन की इस कामयाबी का सफर आसान नहीं है. अमेजन के संस्थापक जैफ बेजोस ने अपने करियर की शुरुआत मैक्डोनाल्ड्स (McDonald's) में सफाई कर्मचारी के रूप में की थी, और ये उनकी लगन, मेहनत और सीखने की इच्छाशक्ति थी, जिसकी बदौलत आज वे इस मुकाम पर हैं. वो दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान हैं और उनकी कुल संपत्ति 137 अरब डॉलर से अधिक है. उनकी सफलता से आज पूरी दुनिया हौरान है, लेकिन इसके पीछे संघर्ष की कहानी पर शायद आप विश्वास न करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्डोनाल्ड्स से की शुरूआत

जैफ बेजोस ने 16 साल की उम्र में मैक्डोनाल्ड्स से अपना करियर शुरू किया था. बेजोस ने एक बार बताया था, 'नौकरी का मेरा पहला सप्ताह, कैचप के पांच गैलन किचन में खुले रह गए थे और काफी मात्रा में कैचन गिरकर किचन की दरारों में जम गया था. चूंकि मैं नया था, उन्होंने मुझे सफाई का समान दिया और कहा- शुरू हो जाओ.' हालांकि बेजोस के लिए मैक्डोनाल्ड्स में काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा. वे बताते हैं कि वे मैक्डी की आटोमेटेड सर्विस के दीवाने थे. इससे उन्हें कस्टमर सर्विस और दबाव में काम करने का अनुभव हुआ, बल्कि उन्हें एक अच्छे मैनेजर का महत्व भी पता चला.

कामयाबी का राज

वे कहते हैं, 'आप किसी भी नौकरी से सीख सकते हैं, बशर्ते आप उसे गंभीरता से लें. टीनएजर्स के तौर पर मैक्डी में काम करके आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. आप जो स्कूल में सीखते हैं, ये उससे बहुत अलग है. इसके महत्व को कम करके न आंकिए.' इसके बाद जैफ बेजोस ने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और बैंकर्स ट्रस्ट नाम की कंपनी में काम करने लगे. 

वे एक नए कारोबार की तलाश में थे और जल्द ही उन्हें समझ आ गया कि आने वाला वक्त ई-कॉमर्स का है. ऐसा इसलिए क्योंकि समय की कमी के चलते लोगों को खरीदारी में होने वाली दिक्कत को वे देख रहे थे और उन्होंने समझ लिया कि इंटरनेट की मदद से एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जा सकता है, जहां लोग आसानी से अपनी जरूरत का सामान वाजिब कीमत में खरीद सकें. जैफ बेजोस ने अपनी नौकरी छोड़कर अमेजन की शुरूआत की और आज इस मुकाम तक आ पहुंचे.