अमेजन (Amazon) के संस्थापक और सीईओ (CEO) जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इससे पहले बिल गेट्स ने उनसे यह स्थान छीन लिया था, लेकिन बेजोस ने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है. अमेजन के तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट्स सामने आने के बाद सात अरब डॉलर स्टॉक मूल्य की गिरावट के बाद बेजोस माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से पहला स्थान हार गए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन के शेयर गुरुवार को घंटों ट्रेड करने के बाद सात प्रतिशत तक गिर गए, जिसके चलते बेजोस की कुल संपत्ति गिर कर 103.9 अरब डॉलर हो गई. हालांकि, अमेजन के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बाद के घंटों में गिरावट इतनी नहीं थी. फोर्ब्स के अनुसार, अमेजन के शेयर एक प्रतिशत गिरावट के साथ 1,760.78 डॉलर पर बंद हुआ. लेकिन बाद में बेजोस की नेट वर्थ 109.9 अरब डॉलर हो गई और वह पुन: पहले स्थान पर आ गए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

बेजोस से सिर्फ 4.1 अरब डॉलर पीछे गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी नेट वर्थ 105.8 अरब डॉलर है. इससे पहले अमेजन के चीफ बेजोस ने पिछले साल यानी 18 जुलाई 2018 को अमीरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उस वक्त जेफ बेजोस की संपत्त‍ि 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी. 150 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वह आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.