Jun 19, 2023, 08:06 PM IST

कैलिफोर्निया के जंगल की आग रोकेंगी बकरियां

Sanjeet Kumar

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों की आग हर साल बड़ी तबाही लेकर आती है

जंगल की आग रोकने के लिए बकरियों को काम पर लगाया गया है. बहुत सारी बकरियां पाली गईं हैं

इस मिशन में इनका काम है बस घास चरना, लेकिन मकसद बड़ा है. कैलिफ़ोर्निया के जंगलों की भयानक आग को फैलने से रोकना

जलवायु परिवर्तन के लिए जंगल की आग मुख्य वजह है. ऐसे में ये बकरियां घास और झाड़ियों को खाकर बचाव काम में मदद करती हैं

बकरियां आसानी से पहाड़ पर भी चढ़ जाती है, जहां इंसान नहीं जा पाते. इसके तहत बहुत सारी बकरियां पाली गई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के अग्निशमन अधिकारी जंगल में आग लगने की घटना से परेशान थे

ऐसे में कुछ साल पहले उन्होंने बकरियों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया

इससे पहले कर्मचारियों को घास हटाने में बहुत समय लगता था. उसकी जगह बकरियों को लाने का आइडिया बेहतरीन है

कैलिफोर्निया फार्म ब्यूरो के मुताबिक चरवाहों का इसके लिए 14 हजार डॉलर मासिक वेतन दिया जाता है

फिलहाल बकरियों का इस्तेमाल एक प्रयोग की तौर पर हो रहा है, लेकिन इसके फायदे दिख रहें हैं