Jan 15, 2024, 04:27 PM IST

दूध के साथ जहर बन जाते हैं ये 6 फूड, भूलकर भी एक वक्त पर ना खाएं

ZeeBiz Webdesk

Fish Curry

दूध के साथ मछली और इससे बनी डिशेज अवॉइड करने को कहा जाता है. आयु्र्वेद में ये सबसे खराब फूड कॉम्बीनेशन बताया गया है जिससे त्वचा रोग पैदा हो सकते हैं

Citrus Fruit

दूध के साथ संतरा, नींबू, मौसमी जैसे खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं

Bananas

ज्यादातर लोग ब्रेकफास्ट में बनाना शेक या केले की स्मूदी पीना पसंद करते हैं लेकिन दूध के साथ केला खाने से कफ बढ़ता है

Melons

दूध और खरबूजे का कॉम्बीनेशन भी डाइजेशन के लिए अच्छा नहीं होता. इससे अपच  या  कब्ज की समस्या हो सकती है 

Radishes

मूली और दूध का मेल सेहत के लिए हानिकारक बताया जाता है. इससे आपकी पाचन क्रिया को लंबे वक्त तक जाम कर सकता है

Meat

दूध और मीट अपने आप में पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन इनके न्यूट्रिएंट्स का कोई कॉम्बीनेशन नहीं बैठता. इसका साथ में सेवन करना खतरनाक हो सकता है

Salt

दूध के साथ भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. ये दोनों चीजें एक दूसरे के विपरीत हैं. इससे चर्म रोग भी पैदा हो सकते हैं