Jan 15, 2024, 05:26 PM IST

बिना पानी पिए भी सर्दी में रहेंगे हाइड्रेटेड, अपनाएंगे ये टिप्स

ZeeBiz Webdesk

पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. ये शरीर को हाइड्रेटिड रखता है और बीमारियों को दूर करता है

jkghhkdjg

रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पीने से शरीर का मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है और हानिकारक टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं

jkghhkdjg

लेकिन सर्दियों के वक्त लोग औसत से कम पानी पीते हैं जिससे शरीर में डी-हाइड्रेशन के चांस बढ़ जाते हैं

jkghhkdjg

वैसे आप चाहें तो सर्दी में कुछ खास टिप्स फॉलो करके और कुछ फूड डाइट में शामिल करके हाइड्रेशन मेंटेन की जा सकती है

jkghhkdjg

सर्दी में ज्यादातर लोग ठंडा पानी पीते ,हैं जिससे शरीर में सर्दी बढ़ती है और कम सेवन होता है. इसलिए पानी को गुनगुना पिएं

jkghhkdjg

सर्दी में पानी पीने का मन नहीं होता जिससे डी-हाइड्रेशन की समस्या होती है. आप पानी के बजाए जूस, फल, दूध, शेक या स्मूदी का सेवन कर सकते हैं

jkghhkdjg

घर से बाहर जाए तो पानी की बोतल साथ लेकर जाएं. हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखें. इससे प्यास का अहसास होगा और वाटर इनटेक भी बढ़ेगा

jkghhkdjg

अपनी विंटर डाइट में सब्जियों का सूप जरूर एड करें. ये आपकी बॉडी को हाइड्रेटिड रखेगा और शरीर में पोषण की आपूर्ति भी करेगा

jkghhkdjg

संतरा, अनार, सेब मौसमी जैसे रसदार और फाइबर वाले फल डाइट में जोड़ें. गाजर, चुकंदर और पालक जैसी मौसम सब्जियों को खाने का हिस्सा बनाए

jkghhkdjg

जितना हो सके कॉफी और चाय का सेवन कम कर दें. इसमें मौजूद कैफीन शरीर की हाइड्रेशन को सोख लेती है. इसके बजाए औषधियों से भरी हर्बल चाय को डाइट का हिस्सा बनाए

jkghhkdjg