Nov 18, 2023, 05:52 PM IST

खाते में चेक करें बैलेंस, 5 कंपनियों के आ रहे हैं IPO

Sanjeet Kumar

अगले हफ्ते  20 से 24 नवंबर तक प्राइमरी मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है. इस दौरान 5 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं.

अगर आप IPO से पैसे कमाने में चूक गए तो अगले हफ्ते आपके पास कई विकल्प होंगे

रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी IREDA का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 2150 करोड़ रुपये का है. IPO का प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर है 

1. IREDA IPO

टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO 22 से 24 नवंबर तक खुला रहेगा.  प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर है

2. Tata Technologies IPO

गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा. IPO का प्राइस बैंड 160-169 रुपये है. आईपीओ का साइज 500.69 करोड़ रुपये है

3. Gandhar Oil Refinery IPO

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ का साइज 1092 करोड़ रुपये है. इश्यू 22 से 24 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है

4. Fedfina IPO

पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का IPO 22 से 24 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 593 करोड़ रुपए है. इसका प्राइस बैंड 288-304 रुपए प्रति शेयर है

5. Flair Writing IPO