Jan 24, 2024, 10:43 AM IST

खुल गया Nova AgriTech IPO, निवेश से पहले जानें 7 जरूरी बातें

Yogita Ladha

एक बार फिर IPO मार्केट में निवेशकों को पैसा बनाने का मौका मिला है.

दरअसल, 23 जनवरी से Nova AgriTech IPO खुल गया है.

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ऐसे प्रोडक्ट्स बनाती है जो किसानों को बेहतर फसल उगाने में मदद करते हैं.

Nova AgriTech IPO का प्राइस बैंड 39 से 41 रुपए प्रति शेयर है.

Nova AgriTech IPO के 1 लॉट की बात करें तो निवेशकों को 365 शेयर मिलेंगे. 

IPO के रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,965 रुपए का निवेश करना होगा.

25 जनवरी को Nova AgriTech IPO बंद हो जाएगा.

Nova AgriTech शेयर BSE, NSE 31 जनवरी को लिस्ट हो जाएगा.