Jan 8, 2024, 05:23 PM IST

कमाई के लिए कमर कस लें, इस हफ्ते खुलेंगे ये 4 IPO!

Kajal Jain

आने वाले समय में ये 4 कंपनियां बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार हैं. यहां पढ़ें आईपीओ रिलीज और लिस्टिंग से जुड़ी डिटेल्स.

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ 9 जनवरी खुलने जा रहा है. इसका प्राइज बैंड ₹315 से ₹331 प्रति शेयर है और एक लॉट साइज 45 शेयर का है जिसकी कीमत ₹14,895 है. इसकी लिस्टिंग BSE, NSE लिस्टिंग पर होगी

Jyoti CNC Automation IPO

आईबीएल फाइनेंस आईपीओ 9 जनवरी खुलने जा रहा है. इसका प्राइज बैंड ₹51 प्रति शेयर है और एक लॉट में 2000 शेयर है जिसकी कीमत ₹102,000 है. इसकी लिस्टिंग NSE SME पर होगी

IBL Finance IPO

न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ 11 जनवरी को खुलने जा रहा है. इसका प्राइज बैंड ₹62 से ₹66 प्रति शेयर है और एक लॉट में 2000 शेयर हैं जिसकी कीमत ₹132,000 है. इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी

New Swan Multitech IPO

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ 11 जनवरी को खुलने जा रहा है. इसका प्राइज बैंड ₹51 से ₹54 प्रति शेयर है और एक लॉट में 2000 शेयर है जिसकी कीमत ₹108,000 है. इसकी लिस्टिंग NSE SME  पर होगी

Australian Premium Solar IPO

डिसक्लेमर: इन आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से मशवरा जरूर करें.