Jan 8, 2024, 03:51 PM IST

Defence PSU शेयरों की लिस्ट, पैसे बरसाने वाले 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स

Digvijay Singh

लगातार मिल रहे ऑर्डर्स के चलते डिफेंस सेक्टर की कंपनियां फोकस में हैं. इसमें सरकारी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही. 

MAZAGON DOCK: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर सालभर में 174% चढ़ा है, जिसका रेट 2,225 रुपए है. 

COCHIN SHIPYARD: कोचिन शिपयार्ड का शेयर सालभर में 157% रिटर्न दिया. इसका CMP 1,294 रुपए है. 

HAL: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर सालभर में 140% रिटर्न दिया है, जिसका भाव 3,001 है. 

BEL: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर  सालभर में 84% रिटर्न दिया है, जिसका भाव 184.75 रुपए है. 

BDL: भारत डायनमिक्स का शेयर सालभर में करीब 84% उछला है. इसका भाव 1,721.05 रुपए है. 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स रिटर्न और CMP की डिटेल्स दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)