Jan 6, 2024, 04:00 PM IST

पर्सनल फाइनेंस के 3 फॉर्मूले, ये बताएंगे आपके पैसे कितने दिन में हो जाएंगे कितने गुना!

Anuj Maurya

मिडिल क्लास लोग निवेश पर रिटर्न ऐसे कैलकुलेट करते हैं कि पैसे कितने दिन में दोगुने, तीन गुने या चार गुने हो जाएंगे. इन्वेस्टमेंट के 3 फॉर्मूलों 72, 114 और 144 से इस कैलकुलेशन में मदद मिल सकती है.

निवेश के फॉर्मूला 72 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपके पैसे कितने दिनों में दोगुने हो जाएंगे. आपको निवेश पर मिलने वाले ब्याज की दर से 72 को भाग देना होगा.

1- क्या है फॉर्मूला 72?

मान लेते हैं आपको निवेश पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस तरह 72 को 7.25 से भाग देंगे तो 9.93 आएगा. मतलब आपके पैसे दोगुने होने में 9.93 साल लगेंगे यानी करीब 119 महीने.

निवेश के फॉर्मूला 114 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपके पैसे कितने दिनों में तीन गुने हो जाएंगे. आपको निवेश पर मिलने वाले ब्याज की दर से 114 को भाग देना होगा.

2- क्या है फॉर्मूला 114?

मान लेते हैं आपको निवेश पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस तरह 114 को 7.25 से भाग देंगे तो 15.7 आएगा. मतलब आपके पैसे तीन गुने होने में 15.7 साल यानी करीब 186 महीने लग जाएंगे.

निवेश के फॉर्मूला 144 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपके पैसे कितने दिनों में चार गुने हो जाएंगे. आपको निवेश पर मिलने वाले ब्याज की दर से 144 को भाग देना होगा.

3- क्या है फॉर्मूला 144?

मान लेते हैं आपको निवेश पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस तरह 144 को 7.25 से भाग देंगे तो 19.8 आएगा. यानी आपके पैसे चार गुना होने में 19.8 साल लग जाएंगे.