Sep 22, 2023, 06:48 PM IST

3 से 4 महीने में मालामाल बना देगी प्याज की ये टॉप 7 किस्में

Sanjeet Kumar

प्याज हर मौसम में खाई जाने वाली सब्जी है. पूरे साल बाजार में इसकी मांग रहती है.  खरीफ और रबी, दोनों सीजन में इसकी खेती करते हैं

प्याज की सही किस्मों की बुवाई की जाए तो किसान इसकी खेती से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं

प्याज और लहसुन अनुसंधान निदेशालय ने ज्यादा उपज और गुणवत्ता क्षमता वाली 7 नई उन्नत प्याज की किस्में विकसित की हैं

भीमा राज किस्म गहरे लाल और ओवल शेप के कंद होते हैं. इसकी फसल रोपाई के लगभग 120-125 दिनों में तैयार हो जाती है. यह प्रति हेक्टेयर 25-30 टन प्रति हेक्टेयर तक पैदावार देती है

1. Bhima Raj

भीमा रेड को खरीफ और पछेती खरीफ में भी उगा सकते हैं. यह पछेती खरीफ में 48-52 टन प्रति हेक्टेयर तक की उपज देगी. फसल 115-120 दिनों में तैयार हो जाती है

2. Bhima Red

भीमा सुपर खरीफ सीजन के लिए उपयुक्त है और इसकी खेती खफीर सीजन में देर से की जा सकती है. इस क‍िस्म की प्याज 110 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है

3. Bhima Super

भीमा किरण किस्म को 56 महीने तक स्टोर किया जा सकता है. रोपाई के 130 दिन बाद पक जाती है. रबी सीजन के दौरान औसत उपज 41.5 टन/हेक्टेयर तक है

4. Bhima Kiran

भीमा शक्ति स्टोरेज लाइफ बहुत अच्छी है. पछेती खरीफ और रबी सीजन के दौरान रोपाई के 130 दिनों में बल्ब पक जाते हैं. पछेती खरीफ में 45.9 टन/हेक्टेयर और रबी में 42.7 टन/हेक्टेयर उत्पादन क्षमता है

5. Bhima Shakti

इजिप्ट के लोगों के लिए ऑलिव एक कैश क्रॉप है. यहां के लोग करीब 3,32,321 मीट्रिक टन ऑलिव प्रोडक्शन ले रहे हैं.

6. Bhima Shweta

भीमा शुभ्रा खरीफ मौसम के लिए बनाई गई है.  खरीफ में यह 112 और पछेती खरीफ में 125 दिन में पककर तैयार होती है. खरीफ में इसकी पैदावार 24.6 टन/ हेक्टेयर है. जबक‍ि पछेती खरीफ में 38.9 टन/हेक्टेयर है

7. Bhima Shubra