Sep 12, 2023, 05:05 PM IST

मटर की इन 5 किस्मों की करें खेती, 2 महीने में कमाएं लाखों का मुनाफा

Sanjeet Kumar

मटर ऐसी फसल है जो कम लागत और कम समय में अधिक उपज देती है. खरीफ और रबी सीजन के बीच मटर की बुआई की जा सकती है

मटर की बुआई करके आप 50 से 60 दिनों में उपज ले सकते हैं और लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. आप मटर की इन टॉप 5 किस्मों की बुआई कर सकते हैं

मटर की काशी समृद्धि किस्म की खेती अक्टूर व नबंवर माह के बीच की जा सकती है. इसकी उपज प्रति हेक्टेयर 125 क्विंटल है. यह उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब के लिए बेहतर है.

Kashi Samridhi

अर्का मयूर किस्म की अगेती खेती खरीफ और रबी दोनों सीजन के लिए बेहतर है. फसल 60 दिनों में तैयार हो जाती है और इसकी उपज 8 टन प्रति हेक्टेयर है

Arka Mayur

मटर की आर्किल किस्म की फसल 50 से 55 दिन में तैयार हो जाती है. यह फ्रेश वेजिटेबल और डिहाइड्रेशन के लिए बेहतर है. इसकी उपज प्रति एकड़ 8 से 10 टन है

Arkel

काशी नंदनी किस्म में बुआई के 32 दिनों बाद फूल आती है. पंजाब,  उत्तरांचल,  झारखंड,  तमिलनाडु और केरल में इसकी खेती की जाती है. इसकी प्रति हेक्टेयर उपज 110 से 120 क्विंटल है

Kashi Nandini

मटर की अर्का उत्तम किस्म 35 डिग्री तक तापमान सहने में सक्षम है. इसकी फसल 90 दिनों में तैयार होती है. इससे प्रति हेक्टेयर 7 टन उपज ली जा सकती है

Arka Uttam