Jun 10, 2023, 02:55 PM IST

20 हजार रुपये लीटर बिकता है इस फूल का तेल, खेती से बन जाएंगे मालामाल

Sanjeet Kumar

आप जेरेनियम फूल की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं

जेरेनियम की खेती की सबसे खास बात यह है कि इसके एक लीटर तेल की कीमत 20,000 रुपये है

इसके तेल की बाजार में मांग है. इससे परफ्यूम से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट, स्प्रे और दवाएं बनती है

सिर्फ एक बार बुआई करने से चार साल तक किसानों की कमाई होगी

जेरेनियम फूल की खेती हर मौसम में की जा सकती है

यह कम पानी वाली फसल है, इसे उगाने को लिए बेहद कम पानी चाहिए होता है

जेरेनियम की प्रमुख प्रजातियां अल्जीरियन, बोरबन, इजिप्सियन और सिम-पवन हैं

जेरेनियम का पौधा केंद्रीय औषधीय और पौधा संस्थान से खरीदा जा सकता है