Jun 10, 2023, 12:28 PM IST

फूलों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार सब्सिडी पर देगी पौधे

Sanjeet Kumar

अगर आप खेती से जुड़ा कोई बिजनेस करने की बात सोच रहे हैं फूलों की खेती आपके लिए एकदम सही साबित हो सकती है

देश में वैसे तो फूलों की कई फसलें उगाई जाती हैं लेकिन कुछ फूल हैं जिनकी डिमांड बहुत अधिक रहती है

इसमें गुलाब गेंदा, जरबेरा, रजनीगन्धा, चमेली, रजनीगंधा, ग्लेडियोलस, गुलदाउदी व एस्टर बेली आदि शामिल हैं

बिहार सरकार फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी पर फूलों के पौधे देगी.  अगले महीने से अनुदान पर फूल और पौधों की बिक्री शुरू होगी

बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय के मुताबिक चार एकड़ में फ्लोरीकल्चर सेंटर में पौधा तैयार करने के लिए हाईटेक नर्सरी मॉडल बनाया गया है.फूलों की खेती के लिए पॉली हाउस और शेडनेट बनाए गए हैं

हाईटेक नर्सरी और शेडनेट में जरवेरा, गुलाब, रजनीगंधा, पॉट प्लांट आदि लगाए गए हैं. 2.50 करोड़ रुपये के खर्च से सेंटर को आधुनिक सुविधाओ से लैस किया गया है

सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम है. बिजली की बचत के लिए 15 केवी का सोलर सिस्टम लगाया गया है. सब्सिडी रेट फिक्स्ड होने के बाद अगले माह से अनुदार पर फूलों पौधे मिलने लगेंगे.