Jul 31, 2023, 10:51 AM IST

नाशपाती की खेती से कमाएं बंपर मुनाफा

Sanjeet Kumar

पारंपरिक फसलों के साथ फलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है

नाशपाती मौसमी फल है. इसमें प्रचूर मात्रा में फाइबर और आयरन है. इसको खाने से शरीर में खून बढ़ता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है

नाशपाती की खेती

इस वजह से बाजार में नाशपाती (Pears) की मांग काफी है. किसान इसकी खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

दुनिया भर में नाशपाती की 3 हजार से ज्यादा किस्में हैं. भारत में इसकी 20 से ज्यादा किस्मों का उत्पादन होता है

3 हजार से ज्यादा किस्में

नाशपाती की खेती के लिए जल निकासी वाली बलूई दोमट मिट्टी की जरूरत होती है. मिट्टी का पी एच मान 7 से 8.5 के बीच का होना चाहिए

कैसी होनी चाहिए मिट्टी

पौधों की कलम लगाकर नर्सरी में तैयार करें, जब पौधे 20 से 25 दिन के हो जाए तो खेत में पौधों की रोपाई कर दें

पौधे की रोपाई

नाशपाती की खेती में अच्छे उत्पादन के लिए वर्मी कम्पोस्ट या अच्छी सड़ी गोबर की खाद का इस्तेमाल करें

पौधे की शाखाओं को मजबूत, अधिक पैदावार और बढ़िया गुणवत्ता के फल पाने के लिए कंटाई व छंटाई करें

नाशपाती का एक पेड़ आम तौर पर 4-5 क्विंटल तक फल देता है. प्रति हेक्टेयर बाग से 400 से 700 क्विंटल नाशपाती की उपज हो सकती है

700 क्विंटल तक उत्पादन