Sep 17, 2023, 03:44 PM IST

बकरी पालन पर मिलेगी 60% सब्सिडी, फायदा उठाकर करें तगड़ी कमाई

Sanjeet Kumar

देश में बकरी पालन (Goat Farming) का ट्रेंड बढ़ा है. सरकार भी बकरी पालन को प्रोत्साहित कर रही है

मीट के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बकरी पालन को बिहार सरकार बढ़ावा दे रही है. राज्य सरकार बकरी पालन करने वाले को सब्सिडी भी देती है

पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत बकरी पालन पर 60% तक सब्सिडी दे रही है

20 बकरी और एक बकरा, 40 बकरी और दो बकरा की क्षमता वाले फार्म के लिए हर वर्ग को अलग-अलग सब्सिडी की राशि निर्धारित की गई है

सामान्य वर्ग द्वारा चयनित पालक को बकरी फार्म खोलने के लिए 50% तक अनुदान दिया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति को 60% तक अनुदान दिया जाएगा

बकरी फार्म लगाने के लिए बैंक लोन या खुद का पैसा लगाने, दोनों ही स्थिति में सब्सिडी की राशि दी जाएगी

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया है. इसके लिए एक माह तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा

बकरी पालन के लिए फार्म हाउस में 20 बकरी के साथ एक बकरा भी रखना जरूरी है