Aug 3, 2023, 08:22 AM IST

नींबू की इस किस्म की खेती से मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Sanjeet Kumar

पारंपरिक खेती के साथ-साथ बागवानी का चलन बढ़ा है. इसमें नींबू की बागवानी सबसे बेहतर विकल्प है

नींबू (Lemon) विटामिन- सी का अहम स्रोत है. इसलिए इसकी मांग पूरे साल रहती है. ऐसे में इसकी खेती मुनाफे का सौदा साबित होगी

कृषि वैज्ञानिकों ने नींबू की नई किस्म थार वैभव (Thar Vaibhav) विकसित की है. यह 60 किलोग्राम औसत प्रति पौधा के साथ उपज देने वाला है

थार वैभव (Thar Vaibhav)

थार वैभव, एक एसिड लाइम किस्म है. इसको लगाने के 3 साल बाद इससे फल पाए जाते हैं. नींबू पीले चिकने छिलके वाले गोल होते हैं

फल रसदार (49%), एसिडिक (6.84%) और फलों में बीज की संख्या कम (6-8) होती है. इसमें 3-9 गुच्छों में फल आते हैं

नींबू को ऐसी किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है, जिसका जल निकास अच्छा हो. नींब की 6.5-7.5 पी.एच तक की मिट्टी में खेती की जा सकती है

खेती का तरीका

थार वैभव पौधे की रोपाई करने के तीसरे वर्ष इसमें फूल आने लगते हैं. गर्मियों में फल 125-135 दिनों में पक जाते हैं

जबकि बरसात के मौसम में फल लगने से 145-155 दिन लग सकते हैं. ऐसी किस्मों की देश के एसिड लाइम उत्पादकों में काफी मांग है

ऐसी किस्म की जबरदस्त मांग

नींबू की खेती में कम मेहनत, कम लागत और मुनाफा ज्यादा है. थार वैभव की खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

कम लागत, ज्यादा मुनाफा