May 24, 2023, 02:58 PM IST

करोड़पति बना देंगे ये 5 पेड़

Sanjeet Kumar

अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पेड़ों का बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. आप इन पेड़ों को बेचकर करोड़पति बन सकते है.

सागवान के लकड़ी की गिनती सबसे मजबूत और महंगी लकड़ियों में होती है. इससे फर्नीचर, बेड तैयार किया जाता है. यह पेड़ 12 साल की उम्र में 30,000 रुपये का हो जाता है.

चंदन दुनिया के सबसे महंगे पेड़ों में से एक है. इसकी एक किलो लकड़ी की कीमत 30,000 रुपये ज्यादा है. चंदन के एक पेड़ से 15-20 किलो लकड़ी निकाली जाती है.

महोगनी के लकड़ी से बना प्रोडक्ट वर्षों तक खराब नहीं होता. इसकी लकड़ी 2,000 से 2,200 रुपये प्रति घन फुट थोक में बिकती है. वहीं, बीज की कीमत एक हजार रुपये किलो है.

सफेदा के पेड़ को यूकेलिप्टस भी कहा जाता है. इसकी लकड़ियों से फर्नीचर, पार्टिकल बोर्ड, कागज की लुगदी बनाई जाती है. एक एकड़ सफेदा की खेती से एक करोड़ रुपये तक कमाई हो सकती है.

गम्हार का पेड़ कम लागत में भविष्य में मोटी कमाई करवा सकता है. इसके पत्ते दवाइयां बनाने में काम आते हैं. ये एक लॉन्ग टर्म निवेश है. करीबन 10-12 साल में यह पेड़ तैयार हो जाता है.