May 19, 2023, 06:27 PM IST

पान की खेती करें, ले जाएं 35250 रुपये

Sanjeet Kumar

बिहार का मगही पान देशभर में मशहूर है. लोग मगही पान को बड़े ही चाव के साथ खाते हैं

पान की खेती का रकबा बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है

मगही पान की खेती करने के लिए बिहार सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है

 बिहार में गया, औरंगाबाद, नवादा और नालंदा जिले में सबसे ज्यादा मगही पान की खेती की जाती है

बिहार सरकार विशेष उद्यानिकी फसल के तहत मगही पान की खेती करने के लिए प्रति यूनिट लागत पर 50% सब्सिडी दे रही है

बिहार सरकार ने 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर 70,500 रुपये की लागत रखी है

ऐसे में 50 फीसदी सब्सिडी पर किसानों को 35,250 रुपये मिलेंगे

किसान बिहार सरकार के उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

बिहार के मशहूर मगही पान को GI Tag भी मिल चुका है. मगही पान की अपनी एक अलग विशेषता है

इस पान की मांग भी जबरदस्त है. लोग इसे माउथ फ्रेशनर और आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं