Oct 20, 2023, 05:25 PM IST

इस फूल की खेती कराएगी मालामाल, बाजार में जबरदस्त मांग

Sanjeet Kumar

रंग-बिरंगे फूलों की खेती दूसरी फसल के मुकाबले ज्यादा मुनाफा दे सकती है. ग्लेडियोलस (Gladiolus) के फूलों की मांग देश-विदेश तक है

ग्लेडियोलस फूल अपनी सुंदरता की वजह से मशहूर है. बाग को सुंदर बनाने के लिए क्यारियों व गमलों में भी इसे लगाया जाता है

भारत में Gladiolus की विकसित किस्सें- आरती, अप्सरा, अग्नि रेखा, सपना, शोभा, सुचित्रा, मोहनी, मनोहर, मयूर, मुक्ता, मनीषा, मनहार है

इसकी खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन बलुई दोमट मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 6.5 के बीच हो

इसके रोपन का सबसे बेहतर समय सितंबर- अक्टूबर है. ऐसे स्थान पर ग्लेडियोलस की खेती आसानी से की जा सकती जहां सुबह से शाम तक रोशनी हो

रोपाई के 10 से 15 दिन बाद जब कंद अंकुरित होने लगे तब पहली सिंचाई करनी चाहिए. 

अगेती किस्मों में लगभग 60-65 दिनों में, मध्य किस्मों 80-85 दिनों और पछेती किस्मों में 100-110 फूल आने लगता है

देश-विदेश में भारी मांग से Gladiolus की खेती से किसान मोटा मुनाफा कमा सकते हैं